
आज दिनांक 20 जुलाई को रात तक़रीबन 8:30 बजे कसेरा टोली रोड में बिजली के तार गिरने की ख़बर आई है। इसकी सूचना पोर्टल को स्थानीय निवासी प्रिंस गुप्ता ने भेजी है। जानकारी के मुताबिक़ कसेरा टोली रोड के चौराहे वार्ड संख्या 12 के पास बिजली की तार अचानक से गिर गई।बिजली चालू है और ख़बर लिखे जाने तक इसका कनेक्शन नहीं काटा गया था। विजली विभाग का नम्बर बिल में ढूँढने पर उन्हें नहीं मिला जिसके कारण सूचना देने में देर हो गई।
यह चौराहा वार्ड संख्या 12, 14 एवं 17 को जोड़ती है जिसके कारण अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की यह भी शिकायत है कि यहाँ तार बहुत ही नीचे पर है जिसके कारण बड़ी गाड़ियों के क्रॉस करने पर ख़तरा बना रहता है। जनता की सहूलियत के लिए बिजली विभाग को आपातकालिन नम्बर जगह जग पर तथा बिल में बड़े अक्षरों से लिखा रहना चाहिए। इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान और माल की नुक़सान होने की ख़बर नहीं मिली।
ज्ञात हो कि नगरपालिका के पास तीन दिन पहले ही बिजली तार गिरने से बड़ा हादसा हुआ था।