पंतजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित पाँच दिवसीय निशुल्क योग शिविर दाउदनगर निबंधन कार्यालय के प्रागण में यज्ञ हवन के साथ समापन किया गया।
इस शिविर में सैकड़ो महिला एवं पुरुष भाग लेकर योग एवं प्राणायाम कि जानकारी प्राप्त किया। औरंगाबाद जिला के योग प्रचारक सुरेश प्रशाद आर्य ने विभिन्न प्रकार के आसन जैसे मण्डूका सन्,गोमुखासन,श्श्काशन,एवं वकाशन के साथ साथ विभिन्न प्राणायम भस्त्रिका क़पालभष्टि,वाहय प्राणायम एवं भ्रामरी प्राणायम कराकर शरीर को पूर्ण निरोग बनाने को विधि बतलाई।
योग के अंतिम सत्र में हवन यज्ञ कराकर कार्यक्रम का समापन किया।
जिला योग प्रचारक सुरेश आर्य ने योग एवं यज्ञ का महत्व पर बल देते हुए कहा की हमारे पूर्वज योग और यज्ञ के बल पर शरीरिक ,चारित्रिक एवं आध्यत्मिक उन्नति करते हुए तन को निरोग मन को शुद्ध एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त करके निरोगी रहकर दीर्घायु रहते थे।उसी परम्परा को योग ऋषि रामदेव बाबा के माध्यम से हम आगे बढ़ा रहे हैं।
इस योग शिविर में पंतजलि किसान सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ब्रज मोहन शर्मा,रामाधार सिंह,दिलीप कुमार ,पप्पू शर्मा,ब्रजेश कुमार,अरुण कुमार,हरिहर सिंह,पुष्पा देवी,पान वशी देवी,मालती देवी,मृत्युंजय कुमार,आदि लोगो उत्साह के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अगला योग शिविर नवरतन चक में होना तय हुआ है।
