श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति की बैठक

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

मौलाबाग स्थित श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति की बैठक एसडीओ सह न्यास समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी आवास पर संपन्न हुई।बैठक में आय – ब्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया,जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।समिति के सचिव डा.संजय कुमार सिंह ने बताया कि  सूर्य मंदिर परिसर मे प्रकाश की और अच्छी ब्यवस्था के मद्देनजर पहले से लगे हुए  छ: सोलर लाइट की मरम्मती व सीएफएल के जगह पर एलईडी लगाने का निर्णय लिया गया ।नवनिर्मित समुदायिक भवन तथा शौचालयों  एवं मंदिर परिसर से पानी निकासी हेतु नाली निर्माण कराने का अनुरोध किया गया व कहा गया कि आम जनता द्वारा दिए गए संबंधित आवेदन पर शीघ्र पहल कर स्वीकृति प्रदान किया जाए।सभी सदस्यो ने अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष राकेश कुमार के कार्यो की प्रशंसा एक स्वर से की और कहा कि आपके नेतृत्व में आशा से अधिक कार्य हूए जिसकी व्याख्या शब्दो मे नही कि जा सकती।अनुमण्डल पदाधिकारी ने सभी उपस्थित सदस्यो को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की ।इस मौके पर कोषाध्यक्ष मनोज केशरी , द्वारिका प्रसाद, ओमप्रकाश, सत्येंद्र तिवारी,विकास आनंद उर्फ बबलू,मनोज कुमार मिश्र, विनय कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, महेन्द्र सिंह आदि सदस्यों उपस्थित थे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.