ए टी एम् कार्ड बदल के निकाल लिया पैसा

एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है,ताज़ा मामला दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पटना रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प के अवस्थित एस बी आई के एटीएम का है।

लगता है की ए टी एम् कार्ड बदलनेवाला गिरोह फिर से एक बार इस क्षेत्र में सक्रिय हो गया है।
दाउदनगर थाना  क्षेत्र के नवरतनचक निवासी भरत सिंह मंगलवार को लगभग 11बजकर 58 मिनट में अपने एटीएम से पैसा निकलने एटीएम रूम में प्रवेश किये तभी एक अनजान युवक ने प्रवेश कर कहा कि आपसे पैसा नहीं निकल रहा है,हटिये हम निकाल देंते हैं,वे उस अनजान युवक के झांसा में पड़ गये और इसी क्रम में उस युवक ने इनका एटीएम कार्ड ले लिया और  अनुपयोगी एटीएम कार्ड  दे दिया,इनके एटीएम प्रयोग के क्रम में पिन नंबर जान गया और कुछ देर के बाद इनके एटीएम से पैसा निकाल लिया गया।इसका खुलासा तब हुआ जब इन्होंने शाखा कार्यालय में पहुंच कर पैसा निकालने का प्रयास किया तो पता चला कि एटीएम से पैसा निकल गया है। हांलाकि उनके खाते में मात्र 1500 रुपये ही थे,जिसकी चपत लग गयी।उन्होंने बताया कि बैंक में जाकर एटीएम को बंद करा दिए हैं।उन्होंने शाम में जाकर रेपुरा निवासी एवं मध्य विद्यालय रामनगर के प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह को इसकी जानकारी दी तो उन्हें थाना जाकर शिकायत की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.