अभाविप ओबरा इकाई के तरफ़ से नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में खरांटी गावँ काली मन्दिर में 11 पेड़ लगाया गया और इसकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया।इस बारे मे बताते हुए नगर सह मंत्री सोनू ने बताया कि कि आज मानव ने अपने लालच मे पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया है हरे भरे पेड़ काटे जा रहे है अत पेड़ों कि रक्षा करके ही मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है नगर मंत्री पुष्कर ने बताया कि उनका और उनकी टीम का प्रयास है कि पूरे प्रखंड मे हजारो पेड़ लगाने का अब तक उनकी टीम 276 पेड़ लगा चुकी है और आगे भी लगायेगी आज ज़रूरत है कि हमे जागरूक होने कि पेड़ न केवल हमारे जीवन का आधार है बल्कि पूरे प्राणी जगत से लिये आवश्यक है।अभाविप कि इस पहल का गाँव केे मुखिया अजित कुमार ,नंदलाल जी रौशन कुमार ने अभिनन्दन करते हुए टीम कॊ धन्यवाद दिया इस अवसर पर सोनू कुमार,मुन्ना ,अजित रंजन इत्यादि लोग उपस्थित थे
