बसन्त को फुले बिग्रेड अनुमंडल अध्य्क्ष का दिया गया नियुक्ति पत्र

दाउदनगर के फुले नगर में फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन मालाकर ,प्रदेश प्रभारी अनुज सैनी ,माली मालाकर कल्याण समिति पटना के नागेंद्र मालाकर को भव्य स्वागत किया गया ।फुले नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष निरंजन मालाकर ने बसंत कुमार मालाकर को अनुमंडल अध्यक्ष फुले ब्रिगेड का नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया ।सभा का अध्यक्षता करते रामसेवक प्रसाद ने महात्मा फुले जी के जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि समाज को शिक्षित व जागरूक होना जरुरी है।
 फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष निरंजन मालाकर  ने कहा कि समाज को ज्योति जलाने वाले फुले दम्पति को भारत रत्न से सम्मानित करने चाहिये था ।हम सबको मिलकर समाज के उत्थान के लिये कार्य करना चाहिये ।
कार्यक्रम में राजाराम भगत ,अजित भगत ,सुरेश भगत, गोखुल भगत ,गिरिन्द भगत,सुजीत,कुणाल, बृजनन्दन,निर्भय,रजनीश,सुमित,रमेश इत्यादि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बंशी भगत ने किया ।

One comment on “बसन्त को फुले बिग्रेड अनुमंडल अध्य्क्ष का दिया गया नियुक्ति पत्र
  1. राजू रंजन says:

    बधाई हो भईया

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.