बंध्याकरण करवाने का दिया गया लक्ष्य

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

स्थानीय पीएचसी में ए एन एम एवं आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करते हुए पीएचसी प्रभारी डा.मनोज कुमार कौशिक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने परिवार विकास मेला पखवारा की सफलता से संबंधित कड़े निर्देश दिए।स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 35 ए एन एम व सात आशा फैसीलेटर को एक-एक तथा सभी 161 आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दो- दो लोंगो का बंध्याकरण ऑपरेशन करवाने का लक्ष्य दिया गया है।इस पीएचसी को पखवारा के दौरान 85 बंध्याकरण और पांच पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य मिला है और अभी तक मात्र 14 बंध्याकरण हुए हैं।प्रगति असंतोषजनक है इसलिए कड़ा निर्देश जारी किया गया है।डीपीएम स्वयं इस अभियान की माइक्रो मॉनीटरिंग कर रहे हैं।बीसीएम शशीकांत कुमार ने कहा कि लक्ष्य नहीं प्राप्त होने की स्थिति में लापरवाही माना जाएगा और संबंधित आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता को चयनमुक्त करने की अनुशंसा भी वरीय पदाधिकारियों से की जा सकती है।इस मौके पर लेखापाल सुनील कुमार भी मौजूद रहे।वहीं पाथ के प्रखंड मॉनीटर अरविंद कुमार सिंहा ने स्वच्छता के बारे में बताते हुए मच्छरजनित बीमारियों के बारे में बताया।                     

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.