एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों का रहा जलवा

शहीदों के याद में मंगलवार की संध्या ब्लॉक परिसर दाउदनगर में
एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।

अनुमण्डल कार्यलय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राकेश कुमार,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय,एसडीपीओ संजय कुमार,गृह मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार वर्मा, दाउदनगर सी ओ विनोद सिंह,बी डी ओ अशोक प्रसाद,ओबरा बीडीओ कुमार शैलेंद्र,टीओ रविश चन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर की।

कार्यक्रम की शुरुवात देश भक्ति म्यूजिक प्रस्तुति से हुई,फिर उसके बाद दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के कलाकार अनवर हुसैन ने चिठ्ठी आई है वतन से चिठ्ठी आई है,सजन रे झुठ मत बोलो गाकर ब्लॉक परिसर में मौजूद लोगो को तालीयां बजाने पर मजबूर कर दिया।


दूसरी प्रस्तुति दूरदर्शन एवं रेडियो की मशहूर कलाकारा मिस पूर्णिमा ने अपनी मधुर आवाज में हर करम अपना करंगे ये वतन तेरे लिये जैसे ही गाया तो सभी  के दिल में देशभक्ति की हिलोरे लेने लगी और सभी ने जम कर तालियां बजाकर इनका उत्साह बढ़ाया,पूर्णिमा द्वारा वो जाने वाले आजा तेरे याद सताये,रात ढलने लगी चाँद छुपने लगी को सभी श्रोताओं ने खूब सराहा।

फिर इसके बाद राहुल राज ने नफरत की दुनिया,मुसाफिर हूँ मैं यारो,तेरे बिन यारा गीत की प्रस्तुति दी,जिस पर सभी दर्शको ने खूब ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया।

इसके बाद देशभक्ति गीत पर अंकुर श्रीवास्तव की भाव नृत्य ने समां बांध दिया।

 कार्यक्रम में  टेकारी एसडीओ मनोज कुमार भी मौजूद रहे,उनके अंगरक्षक विक्रांत कुमार ने भी संगीत की प्रस्तुति दी जब उन्होंने खइके पान बनारस वाला गाया तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।

फिर उसके बाद अनवर हुसैन,पूर्णिमा एवं राहुल राज ने एक साथ देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये गाया तो सभी मन्त्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम का संचालन बिहार के प्रशिद्ध उद्घोषक व् टीवी कलाकार सतीश कुमार पप्पू ने की,उन्होंने बेहतरीन शायरी एवं गुदगुदाती चुटकुलो से सभी को हंसा हंसा के लोट पोट कर दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान गाकर कर किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.