एसडीओ राकेश कुमार का पदस्थापन निदेशक,लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन,जिला विकास अभिकरण के पद पर पदस्थापन हेतु सेवा ग्रामीण विकास विभाग पटना में किया गया है।जानकारी के अनुसार,श्री कुमार करीब दो वर्ष से कुछ अधिक समय तक दाउदनगर एसडीओ रहे।उनकी पदस्थापना दाउदनगर एसडीओ के रुप में 13 मई 2015 को हुई थी।उनके स्थान पर कटिहार के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीश अख्तर को दाउदनगर एसडीओ बनाया गया है
