संतोष अमन की रिपोर्ट:-
बीती रात अज्ञात चोरो द्वारा हज़ारो रूपये की संपति चुरा लेने का वाक्या सामने आया है। ये वाक्या दाउदनगर थानाक्षेत्र के जिनोरिया स्थित संजय यादव के गोला दुकान की है।दुकानदार संजय का कहना है कि रात में वह अपनी दुकान ठीक तरीके से बन्द कर के अपने आवास पर चला गया था।सुबह जब दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टुटा हुआ पाया,चोरो ने दुकान में रखा तेरह हज़ार रूपये नगद,17 बोरा चावल एवं अन्य कागज़ात चुरा लिये।इस घटना की सुचना स्थानीय थाना को दे दी गई है। युवा राजद के प्रखण्ड प्रवक्ता सुनील कुमार ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।