संतोष अमन की रिपोर्ट:-
प्राण विद्या पीठ द्वारा गाँव गाँव जाकर पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया गया है।प्रखंड के मखरा गांव से इसकी शुरुआत की गयी है।इसके अध्यक्ष रंजन भाई पिछले तीन दिनों से पौधरोपण का काम कर रहे हैं। इस बार 15 हजार पौधे लाया गया है।रंजन भाई ने कहा कि वृक्ष और जल ही जीवन है। इसके बिना मनुष्य का अस्तित्व नहीं बच सकता है। इनके बिना सभी जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ा जाएगा।ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दिनानुदिन लगातार खतरनाक स्थिति तक पहुँच रहा है।इनके साथ प्राण विद्या पीठ के सचिव अरविंद कुमार तिवारी व शिक्षक इन्द्रजीत कुमार सक्रीय हैं। तीनों की टीम लगातार गाँवों में जा जा कर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।इनकी टीम व संस्था पौधे लगाने और लगवाने का कम कर रही है।
