अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए हमले के बाद भी तीर्थयात्रियों के उत्साह में कोई कमी नही आई है,प्रतिदिन शिव भक्तो का जत्था अमरनाथ के लिये रवाना हो रही है। मालूम हो कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों की एक बस पुलिस दल को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की चपेट में आ गई, जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 12 श्रद्धालु व पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थें।
शनिवार को दाउदनगर एवं गोह से विराट हिंदुस्तान संगम की टीम दक्षिण कश्मीर में भगवान शिव की पवित्र अमर नाथ के लिये
*भूखे को अन्न और प्यासे को पानी, जय हो बाबा अमरनाथ बर्फानी..*के जय घोष के साथ रवाना हुए। इस टीम में ,कुन्जन पाण्डेय,भारत तिवारी , सोनू पाण्डेय , विक्रान्त, नकुल , प्रेम तिवारी ,शामिल रहें।
