संतोष अमन की रिपोर्ट:-
आज विश्व युवा कौशल विकास दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के अंर्तगत सफलता क्लब कारा मोड़ के तत्वाधान मे युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे भिन्न भिन्न क्लबों के सैकडों युवा और युवती ने भाग लिया।जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलन्द्र कुमार, थाना प्रभारी बृज किशोर और जिला युवा समन्वयक K K मंडल एवं पत्रकार मित्र इत्यादि उपस्थित थे।इस बारे मे बताते हुए शैलेंद्र कुमार ने बताया की आज भारत सबसे बड़ा युवा देश है अतः युवाओं मे हुनर पैदा करने कि ज़रूरत है ताकि वे देश निर्माण मे सहयोग करे ताकि देश आगे बढ़े।उनहोने नेहरू युवा केंद्र को कार्यक्रम करने हेतु धन्यवाद दिया और कहा कि इसके युवाओं को फायदा मिलेगा।जिला युवा समन्वयक K K मंडल ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र का लक्ष्य हि युवाओं मे लीडरशिप कि भावना बढ़ाने को प्रेरित करना है इसके लिये ही गाँव गाँव मे क्लब बनाया जा रहा है ।ताकि वे इसका फायदा उठा सके।आगे भी नेहरू युवा केंद्र कई कार्यक्रम करेगा।इस अवसर पर स्वयं सेवक पुष्कर अग्रवाल ,संजीत कुमार शशि कुमार ,अजित कुमार ,गणेश कुमार ,शानू कुमार रवि ,ललन ,मुन्ना इत्यादि उपस्थित थे

