संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सेवा केंद्र का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायधीश बलराम दूबे द्वारा किया गया।इस अवसर पर फैमीली कोर्ट औरंगाबाद के प्रधान न्यायाधीश ललन लाल श्रीवास्तव,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशिकांत ठाकुर,अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर के मुंसफ स्वर्ण प्रभात,न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ पांडेय,मीडीया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही भी मौजूद रहे।उदघाटन के बाद उन्होंने बीडीओ अशोक प्रसाद एवं सी ओ विनोद सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र को सशक्त बनाएं ताकि उद्देश्य सफल हो।इस केंद्र से आम जनता को काफी सुविधा होगी।सूत्रों ने बताया कि इस केंद्र में विभिन्न मामलों में कानूनी सलाह एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।सामाजिक सुरक्षा पेंशन,दाखिल खारिज समेत अन्य आवश्यकतानुसार संबंधित लाभ लेने की प्रक्रिया,आवेदन के तरीके आदि बताए जाएंगे।इस केंद्र में सुषमा सिंह,बिगन रविदास एवं ज्ञानदत्त कुमार विधिक स्वमंसेवक बनाए गये हैं।इस मौके पर करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह,तरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर,तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
