अखिल भारतवर्षीय क्षत्रीय चंद्रवंशी महासभा की राष्ट्रीय समिति की बड़ी महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय में आगामी 23 जुलाई को होगी। इसकी तैयारी को लेकर दाउदनगर के गया रोड स्थित जदयू कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव ललन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी।बताया गया कि जिला मुख्यालय में होनेवाली बैठक में महासभा के कार्यसमिति सदस्य, सक्रीय सदस्य के साथ ही शाखा सभाओं के अध्यक्ष, सचिव शामिल होंगे।बैठक में संगठन के विस्तार,शाखा सभाओं द्वारा भेजे गये प्रस्तावों पर चर्चा,वर्तमान स्थिति में भारतीय राजनीति में महासभा की भूमीका समेत अन्य विषयों पर चर्चा होनी है।इस अवसर पर रामानंद चंद्रवंशी, अभय चंद्रवंशी, शिवपूजन सिंह, अशोक सिंह, प्रीतम चंद्रवंशी, संजीव चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, दूधेश्वर सिंह, डा.अरविंद,ललन चंद्रवंशी आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।
