योग और प्राणायाम से बनता है शरीर स्वस्थ्य सुन्दर एवं  निरोग 

 

राशिद इमाम की रिपोर्ट:-

ममरेजपुर गांव में आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में

 हवन पूर्णाहूति के साथ किया गया। जिला योग प्रचारक सुरेश आचार्य ने योग और हवन का महत्व बताते हुये कहा कि योग और प्राणायाम से शरीर स्वस्थ्य सुन्दर एवं निरोग बनता है और यज्ञ से वातावरण  शुद्ध एवं प्रदूषणमुक्त बनता है। 

खासकर बरसात के मौसम में तमाम तरह के संक्रामक रोग होते है, उस संक्रमित बीमारी से भी बचा जा सकता है ।जो व्यक्ति प्रतिदिन योग और यज्ञ करेगा वह सदा निरोग और दीर्घायु बना  रहेगा।इस योग शिविर में किसान सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा ने कहा कि योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी का त्रिवेणी में डुबकी लगाने से भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने विषमुक्त एवं जैविक खेती करने का आहवान किसानों से किया।इस मौके पर शंकर कुमार, ब्रजकिशोर सिंह,अखिलेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, वैधनाथ कुमार, कंन्हैया लाल, अंजू कुमारी, मीना देवी वर्मा ,उर्मिला देवी, सरिता देवी, उषा देवी, अनीता देवी,आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.