विवेकानंद मिशन स्कूल के छात्र छात्राओं ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे आत्मोदय अभियान के अंतगर्त विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों को पर्यावरण प्रदूषण की बढ़ती विश्व चिन्ता, जल संरक्षण एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का पैगाम दिया।विद्यार्थियों की टीम ने पिलछी, संसा ,महेंद्रचक,चेथरुआ बिगहा,दरबारी बिगहा,झौरी बिगहा,यदु बिगहा चर्चा की तथा वृक्षारोपण किया।
छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं से वार्तालाप कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने की सलाह दी।बच्चियों के जन्म लेने पर उनके नाम से एक एक वृक्ष लगाने की बात कही।यह परामर्श प्रत्येक महिलाओं को बहुत भाया और मुस्कुराकर उन्होंने इसका स्वागत किया। विद्यार्थियों की टोली में शामिल छात्र समीर,अभिनव,कन्हैया,सुजाता कुमारी ने अपने टोली के साथ सुचारू रूप से इस कार्य कार्यान्वित किया।शिक्षक लौकेश पांडेय,ओंकारनाथ व श्वेता कुमारी की टीम ने बच्चों को निर्देशित किया।
इससे पहले प्रबंधक सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य चन्द्रशेखर नायक बच्चों की टीम को हरी झण्डी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया ।विद्यालय के बच्चों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
