
शिव भक्तो को सावन का इंतजार बेसब्री से रहता है। प्रतिदिन कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए दाउदनगर से रवाना हो रहा है।बोल बम के नारे के साथ कोई श्रद्धालु समूह में निजी वाहनों से तो कोई रेल सुविधा से बाबा धाम रवाना हो रहे है।
सावन महीने में कांवरियों के बाबा नगरी देवघर(बाबा धाम)जाने का सिलसिला जारी है।शुक्रवार को विद्यार्थी कांवरियां संघ के सदस्य आर्य अमर केशरी ,सतीश कुमार,सन्नी राज,राहुल राज,सोनू कुमार, नीरज कुमार,रौशन केशरी,गोलू गुप्ता, पंकज कुमार ,अनिश कुमार, पिन्टु कुमार, मंटू कुमार ,अजय कुमार , पिन्टु कुमार,दीपक कुमार, मुकेश केशरी एवम अन्य दो वाहनों से रवाना हुए।रवाना होने के पूर्व इनलोंगों ने हनुमान मंदिर व पुराना शहर सोनतटीय क्षेत्र स्थित सूर्यमंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं पुराना शहर से भी जोड़ा मन्दिर एवं हनुमान मन्दिर में पुजा अर्चना के बाद युवा कांवरियां का जत्था देवघर के लिये रवाना हुआ। जिसमें मंजीत अमन,संतोष कुमार,रंजन प्रसाद,नारायण विश्वकर्मा,निर्मल गुप्ता,राजू गुप्ता,अमित सिंह शामिल हैं।इन कांवरियों ने बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष के साथ मंदिर में पूजा पाठ किया।इसके बाद बाबा धाम के लिए रवाना हुए।इन्होंने कहा कि बाबानगरी में पहुंचना गौरवशाली क्षण है।वे सबों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।बाबानगरी पहुंचने पर नई उर्जा की प्राप्ति होती है।
