आज दिनांक 14 जुलाई को युवा राजद के दाऊदनगर इकाई द्वारा भाजपा के नेता सुशील मोदी का पुतला दहन किया गया। सूबे के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर की गई टिप्पणी पर युवा राजद द्वारा उनका विरोध ज़ाहिर करने के लिए पुतला दहन किया गया। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने कहा कि सुशिल मोदी आदरणीय तेजश्वी यादव की तुलना निर्भया कांड की बलात्कारी से कर रहे है ये उनकी घटिया मानसिकता को बयान कर रही है। मैं पूछना चाहता हु निर्भया के मां बाप पे क्या बीत रही होगी सुशिल मोदी ने बीजेपी की महिला सम्मान की पोल खोल दिए और तेजश्वी जी के साथ पूरे भारत के महिलाओं का अपमान किया है। सुशिल मोदी पर एफआइआर होनी चाहिए। मौके पे राजद प्रखण्ड अध्यछ देवेंद्र यादव, नगर अध्यछ मुन्ना अजीज, युवा नेता सह पंचायत सचिव रविंद्र यादव, राज किशोर, संजीत, राजू , रिजवान, धनञ्जय, बिट्टू, नितेश, विकाश, रवि आदि दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।