आज ओबरा मे अभावीप के ओबरा नगर इकाई के नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल और उनकी टीम को औरंगाबाद के हिंदुस्तान और आज तक के पत्रकार अभिषेक तिवारी के तरफ़ से 4 दिनो मे 243 पेड़ लगाने के उपलक्ष्य मे सम्मानित किया गया।इस बारे मे बताते हुए अभिषेक ने बताया की पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में अभावीप ओबरा का काम प्रशंसा का पात्र है।ओबरा कि टीम ने लगातर चार दिनो में ओबरा प्रखंड मे 243 पेड़ लगाया।इसके अलावे वे छात्रों के बीच भी अच्छा काम कर रही है।अभावीप ओबरा कि टीम ने इसके लिये अभिषेक कुमार और उनकी टीम को धन्यावाद दिया ।
