राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
वैसे तो हमारा शहर कई मामलो में आगे है। जैसे व्यवसाय, खेलकूद, संस्कृति हो या फिर राजनीति, इतना ही नहीं हमारे दाउदनगर शहर से कई डॉक्टर, इंजिनियर, साइंटिस्ट, सिंगर, फिल्म डायरेक्टर का भी जुड़ाव है जो अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहें हैं। लेकिन बात शहर की साफ-सफाई की करें तो इस मामले में शहर वासियों का गर्दन शर्म से झुक जाता है। क्योंकि शहर का हर इलाका गन्दगी में डूबा है जिसकी वजह सिर्फ और सिर्फ नियमित रूप से साफ़-सफ़ाई का न होना है। इस मामले में हमारा शहर बहुत पीछे है। चलिए हम आपको ऐसे ही जगह के बारे में आपको बताते हैं। दाऊदनगर के भखरूआँ चौक स्थित गया रोड जाने वाली पथ के देवी मंदिर के समीप दोनों तरफ कचड़ो का भरमार लगा रहता है। एक तरफ लगभग 100 मीटर तक कीचड़ ही कीचड़ है तो दूसरी तरफ कूड़ो का ढ़ेर, जिसकी वजह से यात्रियों और पैदल चलने वाले राहगीरों को वहाँ से गुजरने में काफ़ी मसक्कत करने पड़ती है। एक ओर जहाँ हमारा शहर तेजी से तरक़्क़ी कर रहा है वहीं अबतक गन्दगी से निपटारा के लिए कोई समाधान नहीं हुआ है। जो शहरवासियों के लिए बहुत ही शर्म की बात है।
वही दूसरी ओर भखरुआँ चौक से दाऊदनगर बाजार की ओर जाने के वाली रास्ते में नहर के समीप सब्जी मार्केट के पास भी जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के समय यहाँ हर वक्त जल-जमाव का समस्या रहता है, इसकी वजह वर्षा का पानी के निकासी का कोई समाधान नहीं निकला है। फ़िलहाल अगर उस जगह पर मिट्टी या छाई से गढ्ढे भर दिए जाएं तो बरसात के पानी का निकासी हो सकता है। शहर में प्रशासन, वार्ड या क्षेत्राधिकार मुखिया के द्वारा उचित कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे हमारे शहर और आसपास के इलाके को साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है।

