
नाट्य भारती ग्रूप के कलाकार रणवीर कुमार ने ख़ामोश अभिनय का हुनर सिखने कोलकाता का रूख किया है। कला एवं संस्कृति को समर्पित कलाकार रणवीर कुमार का चयन नेशनल माइम इंस्टिट्यूट, कोलकाता में हुआ है। इस इंस्टिट्यूट में माइम (मूक) अभिनय सिखने के लिए सैंकड़ों आवेदन जमा हुए थे जिसमें से मात्र 20 का चयन किया गया है। एक वर्ष के इस डिप्लोमा कोर्स में बिना बोले हुए अभिनय करने का हुनर सिखाया जाएगा। यह संस्थान पश्चिम बंगाल सरकार की मदद से संचालित हिंदुस्तान का पहला माइम इंस्टिट्यूट है। इस आवासीय इंस्टिट्यूट में इंटरव्यू के माध्यम से प्रति वर्ष 20 कलाकारों का चयन होता है। अभिनय का प्रशिक्षण भरतमुनि के नाट्य शास्त्र पर आधारित है।

इस इंस्टिट्यूट के निदेशक पद्मश्री अवार्ड एवं संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित श्री निरंजन गोस्वामी हैं जो गुरुकुल पद्यती के तर्ज़ पर कलाकारों को मूक अभिनय सिखाते हैं। श्री निरंजन गोस्वामी ने रणवीर को गुरु-शिष्य परंपरा के अनुसार गुरु-शिष्य ग्रन्थि बांधकर एवं शपथ लेकर अपना शिष्य बनाया। अभिनय के इस उच्च स्तर के प्रशिक्षण में नेपाल, बांग्लादेश, कर्नाटक, बिहार, उडीसा और दिल्ली से कलाकारों का चयन किया गया है।
रणवीर कुमार ने बताया कि एक्टिंग के इस एडवांस कोर्स के बाद फ़िल्म एवं रंगमंच पर समानांतर रूप से काम कर बिहार की कला को नया आयाम देने का मेरा प्रयास रहेगा। इस चयन का श्रेय धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के डायरेक्टर धर्मवीर भारती को देते हुए रणवीर कुमार ने कहा कि हमने अबतक उन्हीं के संरक्षण में काम किया है। ज्ञात हो कि रणवीर कुमार कई नेशनल लेवल के रंगमंच पर सफल मंचन कर चुके है।