दाउदनगर में चोरी के वारदात एक बार फिर से दस्तक दे रही है,ये लगातार दूसरी घटना है ।
बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने दाउदनगर पटना मुख्य पथ से अनुमंडल कार्यलय जाने वाले रास्ते में संसा मोड़ स्थित दामोदर साव के किराना दुकान का ताला तोड़कर हज़ारो की सम्पति चुरा ली।
बताया जाता है कि चोरों ने किराने की दूकान में गेट का ताला तोड़ कर लगभग बीस हजार की संपत्ति चुरा लिया। समान के साथ 1500 रुपये नगद भी चोर ले गये।दुकानदार ने बताया कि वे रात्री में करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर पिलछी चले गये थे।चोरी की घटना की जानकारी सुबह में मिली।चोरों ने किवाड़ के लगे लोहे के रड में लगा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।घटना की सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार व पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। गौरतलब हो कि भखरुआं के इलाके में हाल के दिनों में चोरी की यह दूसरी घटना है।बताया जाता है कि तीन दिन पहले भी बाजार समिति के पास तीन घरों में चोरी की घटना घटी थी।स्थानीय निवासी एवं छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमीत कुमार यादव,रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ रंजीत,पूर्व उपप्रमुख निर्भय कुमार ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।इन्होंने पीड़ीत दूकानदार से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और चोंरो की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की।
