बुधवार की देर रात जब पुलिस जब गश्ती पर निकली थी तब दाउदनगर गोह पथ पर लाला अमौना गावँ के पास पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार अपनी हीरो हौंडा स्पलेंडर बाइक और उस पर लदा एक बोरा गेहूं सड़क पर ही छोड़ कर चपन्त हो गया।
पुलिस द्वारा बाइक और गेहूं का बोरा जब्त कर थाना ले आ गया।
थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया की बाइक एवं गेहूं के बारे में छान बीन किया जा रहा है।
