राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्णा बिगहा में एक बैठक का आयोजन कर विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुजाता कुमारी ने विद्यालय शिक्षा समिति के उद्देश्य,गठन एवं अन्य महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से मीना देवी को विद्यालय शिक्षा समिति का सचिव चुना गया। इस मौके पर संकुल समंवयक दिनेश प्रसाद ,वरीय शिक्षक महेंद्र प्रसाद ,शिक्षक मनोज कुमार ,स्कूल अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य ललिता देवी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।