संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। एएसआई प्रेम कुमार के नेतृत्व में दाउदनगर-बारूण रोड पर पुलिस ने वाहनों की सघन जांच की दो पहिया वाहनों की डिक्की को खुलवाकर उसकी सघन जांच पुलिसकर्मियों ने की। वाहन जांच के दौरान बाइक चालकों को यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी गई। जांच के क्रम में बाइक चालकों को कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में ट्रिपल लोडिंग न चलें। हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाये। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों की सघनतापूर्वक जांच की जा रही है।
