संतोष अमन की रिपोर्ट:-
पतंजली किसान सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क योग शिविर का आयोजन अनुमंडल कार्यालय के समीप किया जा रहा है। समिति के जिलाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा द्वारा प्राणायाम, आसन समेत अन्य योग बताये गये। श्री शर्मा ने कहा कि योग सभी समस्याओं का समाधान है। योग से निरोग होकर भारत को विश्वगुरू बनाना है। नागेन्द्र सिंह ने कहा कि मंगलवार से आरोग्य सेवा सदन प्रारंभ होने से लोगों को काफी लाभ भी मिलेगा। इस मौके पर दिनेश प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, दिलीप सिंह, रामजी मिस्त्री, हरिहर सिंह, अरूण सिंह, कृष्णा यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
