मंगलवार की अपराहन हुई मुसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाको में जलजमाव की स्थिति उत्पन कर दी। खासकर चर्च के बगल से होकर पुराना शहर जाने वाले रास्ते में भीषण जलजमाव की स्थिति दिखी। भाजयुमो नेता एवं वार्ड संख्या-09 निवासी विवेकानंद मिश्र ने बताया कि बारिश होने पर इस रोड की यही स्थिति हो जाती है। पानी का निकासी नहीं हो पाता है। रोड पर जलजमाव व्याप्त हो जाता है। खासकर फाटक के पास भीषण जलजमाव व्याप्त रहता है। मंगलवार को भी यही स्थिति देखने को मिली। जलजमाव के कारण आम लोगों को इस रोड से आवागमन करने में काफी परेशानी झेलनी पडी। शहर के कई अन्य वार्डो एवं मुहल्लों में भी कीचडयुक्त सडक व जलजमाव का नजारा देखने को मिला।
