आज जन अधिकार युवा शक्ति और छात्र परिषद् कि संयुक्त बैठक जननायक कर्पूरी स्मारक में आहुत कि गई जिसकी अध्यक्षता अभिजीत कुमार टोनी ने कि और कहा कि पार्टी का विस्तार एवं सदस्यता पंचायत स्तर पर विशेष बल देकर मजबुती प्रदान करने कि कार्य करेगी ।कुछ दिनों पूर्व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुन्दर यादव एवं रामाधार राम कि गिरफ्तारी पर थाना के द्वारा कोर्ट में डायरी नहीं भेजा जा रहा है जो पुरी राजनीतिक साजिश के तहत लम्बे समय तक उन्हें जेल में रखने कि मनसा दर्शाती है इसमें सत्ता पक्ष के द्वारा पुलिसकर्मीयों एवं अधिकारीयों पर दबाव बनाया जा रहा है छात्र परिषद् के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अम्बा थाना के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार को एक राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है जो यादव जाति होने के कारण टारगेट किया जा रहा है पूर्व में शराब मामलें में सुजित सिंह नाम के व्यक्ति को जेल भेजें थें। पुलिस अधिक्षक से मांग करती है कि साफ छवि वाले राजेश कुमार को जल्द थानाध्यक्ष बनाया जाए नहीं तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादीयों के द्वारा 7 श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतार दिया गया इस हमले कि पार्टी कडी़ निन्दा करती है और कहती है कि भारत सरकार को ऐसे में सख्त कड़ा रवैया अपनाए। पार्टी श्रद्धालुओं के आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उनके घर वालों कि इस घड़ी में संयम सहने कि शक्ति प्रदान करने कि कामना कि अमरनाथ यात्रा के इतिहास में यह पहली घटना है, जब यात्रियों पर आतंकवादी हमला हुआ है केन्द्र सरकार को इसका जबाब देना चाहिए ऐसी घटना कैसे हुई और इस चुक के लिए जिम्मेवार अधिकारीयों के खिलाफ कडी़ कारवाई कि जाएँ ।
इस मौकै पर पार्टी प्रवक्ता उमेश यादव, नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव, प्रदेश महासचिव विजय कुमार ऊर्फ गोलू यादव, छात्र नेता सोनू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार गुप्ता, सूर्यदेव यादव, कार्यालय सचिव रामजनम जी, सचिव पप्पू कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार पासवान, महेश कुमार, उमेश यादव आदि लोग मौजूद थें ।
