एक  प्राचीन शिवालय ,जहाँ सभी काँवरिया परिक्रमा करके ही जाते हैं देवघर 

दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव स्थित शिवधाम मन्दिर, शास्त्रीनगर में भगवान बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना और परिक्रमा कर 30 की संख्या में काँवरिया देवघर के लिये प्रस्थान किये।ये सभी तरार के ही निवासी हैं।शिवधाम पूजा समिति के प्रवक्ता अनुज कुमार दूबे ने बताया कि शास्त्रीनगर ,शिव मंदिर अति प्राचीन है।  पूर्वजो का कहना है कि इस मंदिर की स्थापना किन्होंने की थी यह मालूम नहीं है। करीब 500- 600 वर्ष पहले कोई संत इस रास्ते से गुजर रहे थे, और उन्होंने ही यहाँ पर शिवलिंग को स्थापित किया है।तरार गांव से जाने वाले सभी काँवरिया इस अति प्राचीन शिव मंदिर का परिक्रमा करके ही जाते है, उनका कहना है की ऐसा करने से हमारी हर मनोकामना पूरी होती है।इस शिव धाम मंदिर में  सावन महीने में प्रातः 4 बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने लगते है। शिवधाम मंदिर में हर वर्ष रुद्राभिषेक का कार्यक्रम होता है।इस वर्ष भी पूजा कमिटी ने 20  जुलाई को रुद्राभिषेक करने का समय रखा है। भारी संख्या में लोग शामिल होते है, पूर्व के रुद्राभिषेक करने वाले भक्तो का कहना है की हमने जो मनोकामना मांगी थी, यहाँ रुद्राभिषेक करने से पूरा हो गया है।श्री दूबे ने कहा कि जिन भक्तो को भी रुद्राभिषेक करने की इच्छा हो शिवमंदिर , शास्त्रीनगर में संपर्क कर सकते है। मंगलवार को बाबा धाम जाने वाले कावरियों में, शशिभूषण पाण्डेय, प्रेम दुबे, अरविन्द दुबे, जटाधारी शर्मा, कृष्णा मेहता, शुबस मेहता, डब्लू पाण्डेय, अमित शर्मा, आलोक, रजनीश, शम्भू, बबलू, मंटू, आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.