राशिद इमाम की रिपोर्ट:
दाऊदनगर फाटक के पास से पुरानी शहर की तरफ़ जाने वाली मुख्य पथ की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सड़क पर गढ़े होने के कारण बरसात के मौसम में कीचड़ और गंदे पानी का सामना सभी को करना पड़ रहा है। मगर ऐसे में भी सड़क की आधी चौड़ाई को घेरे लकड़ी की दुकान राहगीरों के लिए अब भी जगह नहीं छोड़ रही है। यह तस्वीर इस सड़क की बदतर स्थिति को ख़ुद बयान करती है।

कमाल का अतिक्रमण देखने को मिलता है। पशुपालन के साथ साथ सड़क पर बड़ी मात्रा में लकड़ी रखकर सालोंसाल व्यवसाय किया जा रहा है। पहले तो सड़क के एक तरफ़ ही लकड़ी हुआ करती थी पर अब तो सड़क के दोनो तरफ़ शुरू हो चुकी है। एक पिकप भी ज़्यादातर समय इसी स्थिति में वहाँ पर मौजूद रहती है। अभी बरसात शुरू हुई है जलजामव और गंदगी बढ़ने वाली है तो क्या ऐसे में लकड़ी को सड़क से हटाने की कोई करवाई की अपेक्षा की जा सकती है या यूँही आवागमन को बाधित करने का हैंसला बढ़ता रहेगा।