राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 10/07/2017 को दाऊदनगर प्रखंड तरारी पंचायत के अम्बेदकर नगर ग्राम में माँ दुर्गा प्रतिमा के स्थापना दिवस पर 24 घंटा अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया गया । अखण्ड आज सुबह 10:35 बजे से शुरू हुआ और कल मंगलवार को सुबह 10:40 बजे समाप्त होगा । हिन्दू धर्म में अखण्ड कीर्तन होते समय इसका आवाज जहां तक जाता है वातावरण को शुद्ध कर देता है । आचार्य श्री संतोष शास्त्री जी के उपस्थिति में अम्बेदकरनगर ग्रामवासियो के सौजन्य से अखण्ड का आयोजन किया गया जिसमे तरारी ग्राम के समस्त भक्त गण उपस्थित हुए।अखण्ड समापन के तत्पश्चात ही भंडार और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा।
