वृक्ष हमारी सृष्टि के सौन्दर्य व उन्नति के प्रतीक

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहिक वृक्षारोपण महाभियान (5 – 10 जुलाई) के अंतिम चरण में आज मदनपुर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों महाविद्यालयों सहित सभी सार्वजनिक स्थल पर वृक्षारोपण किया ।
अभाविप मदनपुर के नगर मंत्री विकास कुमार ने बताया केि हमारा देश जितनी तेजी से औधोगिकरण की ओर बढ़ रहा है उतनी तेजी से वृक्ष भी कांटे जा रहे हैं। इससे वातावरण में असंतुलन की स्थिति पैदा होगी, वातवरण संतुलित करने के लिए वृक्ष लगाना बेहद जरूरी है ।हमारे वायुमण्डल में उद्योग तथा मानवीय कचरे आदि के कारण अनेक जहरीली गैस तथा रसायन मिल जाते हैं इन जहरीली गैस तथा रसायनों को वायुमण्डल से साफ करने में पेड़ पौधे प्रमुख भूमिका निभाते हैं। CO2 का उपयोग करके ऑक्सीजन के रूप में शुद्ध हवा वातावरण में उत्सर्जित करते हैं। 

मदनपुर अभाविप सोशल मीडिया प्रमुख दीपक कुमार ने बताया कि तेजी से बढ़ते वातावरण अस्थिरता पर चिंता व्यक्त करते हए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल 2-4 लाख लोगों की मौत का कारण सीधे सीधे वायु प्रदुषण है, जबकि इनमे से 1-5 लाख लोग आंतरिक वायु प्रदुषण से मारे जाते है।यदि प्रति व्यक्ति 5-5 पौधे लगाये व उसको पेड़ के बनते तक देखभाल करे तो, ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहा भारतवर्ष और पूरा विश्व एक पूर्ण सुव्यस्थित पर्यावरणीय शुद्ध वातावरण व्याप्त हो जायेगा। वहीं मीडिया प्रभारी विशाल कुमार अंशु ने बताया कि एक संस्कृत का श्लोक है 

’’गच्छायामन्यस्य कुर्वन्ति तिष्ठन्ति स्व्यमातपे‘‘
’’फलान्यपि परार्थय वृक्षाः सत्पुरूषा इवं’’
अर्थात:- वृक्ष एक सत पुरूष की तरह होता है, जो अन्यों के लिए छाया देता है तथा स्वयं धुप में खडा रहता है और फल भी दूसरों को देता है।
इस अवसर पर अभाविप मदनपुर के नगर सह मंत्री बबलू कुमार , अरमान खान ,कालेज मंत्री प्रशांत कुमार ,अनु कुमार , प्रवीण ठाकुर , अविनाश कुमार पटेल , अमित कुमार मिश्र , सालिनी कुमारी , भोला , अंकित सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.