राष्ट्र सृजन अभियान द्वारा नई दिल्ली में सृजन अवार्ड समारोह में सम्मानित होने वाले नारायण ब्रह्मचारी,डा.नीलम व वेंकटेश शर्मा को सम्मानित होने पर बधाईयों का सिलसिला जारी है।भाजपा जिला प्रवक्ता एवं राष्ट्र सृजन अभियान के प्रवक्ता अश्विनी तिवारी एवं भाजयुमो नेता विवेकानंद मिश्र ने बताया कि राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 प्रदुमन कुमार सिंहा और बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू समेत अन्य अतिथियों ने उपस्थित होकर राष्ट्र सृजन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नारायण ब्रह्मचारी को सामाजिक समरसता सम्मान से सम्मानित किया ।ये ओबरा प्रखंड के खुदवां के निवासी हैं। बिहार की बेटी एवं जिले के बारुण निवासी डॉ0 नीलम को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का 2017 ब्रांड एंबेसडर अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा संस्कृति धरोहर सम्मान से गोह प्रखंड के दादर निवासी वेंकटेश शर्मा को सम्मानित किया गया।इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, योग, जोतिष, तथा विभिन्न कार्यों में अनेको प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया बधाई देने वालों में धीरज पाठक,प्रमोद कुमार,सुनील दुबे,बुलबुल तिवारी,बसंत कुमार,जगर्ननाथ शर्मा,सरजू सिंह,ब्रजेश पाठक प्रमुख रुप से शामिल
