सावन का पावन महीना आज (10 जुलाई) से शुरु हो गया है। भक्तों में उत्साह साफ देखा जा सकता है। बारिश होने के बावजूद भक्त सुबह से ही भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। भक्तों के हौसले पर आज किसी भी बारिश-तूफान का असर नहीं होने वाला है। इस बार का सावन बेहद खास है। बताया जा रहा है कि 50 साल बाद ऐसा संयोग बना है। जब सोमवार से दिन भगवान शिव का महीना सावन शुरू हुआ है और सोमवार के दिन ही इसका समापन हो रहा है। इसे बड़ा ही दुर्लभ संयोग माना गया है।कहते हैं अन्य दिनों के अपेक्षा सावन के महीन में शिव की पूजा और अभिषेक करने से कई गुणा अधिक लाभ मिलता है। यही वजह है कि शिव भक्तों में सावन के महीने को लेकर गजब का उत्साह रहता है। इस वर्ष सावन का महीना 10 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 7 अगस्त को समाप्त हो रहा है
इस साल रोटक व्रत लग रहा है
इस वर्ष सावन के महीने की खास बात यह है कि पूरे सावन के दौरान 5 सोमवार होंगे। सावन में 5 सोमवार का होने से इस साल रोटक व्रत लग रहा है।ऐसी मान्यता है कि रोटक व्रत पूरा करने यानी पांचों सोमवार व्रत करने और भगवान शिव के साथ देवी पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
