आज दिनांक 10 जुलाई 2017 को भाजपा के ज़िला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी द्वारा प्रेस बयान जारी कर तेजस्वी यादव पर दिए गए बयान का खंडन करते हुए युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने प्रेस बयान जारी किया है। प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के मुंह से इस्तीफा शब्द अच्छा नहीं लगता, माननीय अश्विनी तिवारी जी किस मुँह से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं वो जरा ये बताने का कष्ट करेंगे की सीबीआई ने जो धारा-120 बी तेजस्वी यादव पर लगाया है उसी 120 बी धारा के तहत सुशील मोदी पर पटना हाईकोर्ट में मामला चल रहा है। श्री मोदी पर यह केस सन 2000 ई० में दर्ज हुआ था। नितीश कुमार के साथ सुशील मोदी इसी धारा के साथ उप-मुख्यमंत्री भी बने रहे। लेकिन सुशील मोदी से कभी इस्तीफा नहीं लिया गया और आज तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग रहे हैं।
श्री मोदी पर 500, 501, 502, 504, 120B Case no.141(c)1999, Dr. R.K. Rana Vs S.K. Modi & Others, SDJM Naugachia dated 18-01-2000 Stayed by Hon’ble Patna High Court, Cr.Misc No.22006/2000 इतने मामले दर्ज हैं।
बीजेपी के अनेकों मंत्री पर बलात्कार के साथ कई सारे केस दर्ज हैं। पहले उनलोगों से इस्तीफा लीजिये तब जाकर इस्तीफा का बात करिये। एक देहाती कहावत है न “चलनी दुषे सुपवा के, जिसमें खुद 77 छेद है” सीबीआई सन 2006 के केस में तेजश्वी यादव को फ़साना चाह रही है उस टाइम तेजश्वी जी अवयस्क थे ये पूर्वाग्रह से ग्रसित करवाई नहीं है तो क्या है? इस तरह के झूठे आरोपों से हमलोग डरने वाले नही हैं। जनता ने हमलोग को विकास करने के लिए बहुमत दिया है हमलोग अपना ध्यान विकास की ओर लगाए हैं। तेजश्वी जी इस्तीफा नही देंगे।
