राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को तरारी पंचायत के अम्बेदकरनगर में माँ दुर्गा के स्थापना दिवस पर जल भरी का आयोजन कर कलश स्थापना किया गया। आज सोमवार की सुबह से अखंड आरम्भ हो गई है। कल जलभरी में सैकड़ो ग्रामीण भक्तों ने भाग लिया साथ ही जलभरी यात्रा के दौरान माँ दुर्गा, जय श्री राम व बम भोले शंकर का जयकारा से पूरा गांव भक्तमय हो उठा। कलशयात्रा अम्बेदकरनागर माँ देवी मंदिर से आरंभ हो कर तरारी सूर्य मंदिर के पोखरा से जलभरी कर वापस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।
