संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर पुराना शहर मुंशी मोहल्ला के पास सड़क पर नाली का निर्माण नहीं होने से आम लोग पूरी तरह परेशान है। पुराना शहर चैक से गुलाम सेठ चौक तक आवागमन करने का यही रास्ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीसीसी सड़क का निर्माण संगत गली से गुलाम सेठ चैक तक तो हुआ लेकिन जिस संगत गली मोड़ से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ वहीं पर सड़क पर नाली का निर्माण नहीं कराया गया। पूर्व से कच्ची नाली है। सड़क पर पानी बहता रहता है। बरसात होने पर जल जमाव व्याप्त हो जाता है। आम लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है। स्थानीय निवासी अजय कुमार गुप्ता, पुनीत कुमार ने कहा की खासकर वार्ड संख्या-03 और वार्ड संख्या-07 के निवासी इससे प्रभावित हो रहे हैं।
