छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति-  अभावीप

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

आज राष्टीय छात्र  दिवस और अभावीप के स्थापना दिवस पर अभावीप ओबरा कि इकाई के तरफ़ से नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व मे ओबरा मे वृक्षारोपण ,प्रभात फेरी ,और सरकारी अस्तपताल में 32 मरीजों के बिच फल का वितरण जैसे कई कार्यक्रम किये गये  इस कार्यक्रम मे विभाग संयोजक राहुल कुमार और जिला संचालक सदस्य शुभम भी उपस्थित थे राहुल ने बताया की अभावीप दुनिया की सबसे बड़ी छात्र संगठन है और यह देश हित के लिये ही काम करती है अभावीप के द्रारा भिन्न भिन क्षेत्रों मे काम किया जा रहा है जिसका लक्ष्य युवाओं की ऊर्जा को देश हित मे लगाना है।शुभम ने बताया की आज समाज मे युवाओं के बिच मार्गदर्शन की कमी है वे गलत रास्तों पर जा रहे हैं अतः अभावीप का प्रयास है की उनमे सकरात्मक ऊर्जा भरना तकि भारत फ़िर से विश्व गुरु बने।अभावीप नगर मंत्री पुष्कर ने बताया की प्रभात फेरी का भ्रमण पूरे नगर मे  भारत माता की जय और बन्दे मातरम के नारों के साथ निकाला गया जिसका लक्ष्य लोगों के बिच देश भक्ति की भावना विकसित करना है।इस अवसर पर नगर सह मंत्री सुदीप ,कारा मोहल्ला प्रमुख गणेश कुमार ,खराटी प्रमुख रवि सोनू शम्भु रोहित मनोज रंजन विकास मुन्ना अभिनव अमन सुमन्त इत्यादि छात्र उपस्थित थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.