अभाविप द्वारा 68 स्थापना दिवस के असवर पर किया गया पुरुस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह दुर्गा क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर और जूनियर ग्रुप के 23 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन अभाविप के विभाग संयोजक राहुल कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रविशंकर कुमार, नगर अध्यक्ष डा0 चंचल कुमार, नगर मंत्री चंदन कुमार एवं काॅलेज अध्यक्ष आर्य अमर केसरी ने संयुक्त रूप से किया। इनके द्वारा कहा गया कि अभाविप राष्ट्रहित व छात्रहित में कार्य करता है। दाउदनगर के कांदुराम की गढ़ी निवासी गोल्डेन कुमार शाह एक साल से पूर्णकालिक कार्यकर्ता बने हुये हैं। पुराना शहर निवासी दीपक कुमार मिश्र इस वर्ष पूर्णकालिक कार्यकर्ता बने हैं। 

नगर अध्यक्ष डा0 चंचल कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्र एकजुट होकर अपने अधिकार के लिये संघर्ष करें ताकि एक समान शिक्षा मिल सके। भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने कहा कि अभाविप हमेशा छात्र हित की लड़ाई लड़ती रही है। कुछ दिन पूर्व मगध विश्वविद्यालय में कुलपति का विरोध कर रहे छात्र नेताओं पर जिस तरह लाठियां चटकाई गई वह हिटलरशाही दर्शाता है। कार्यक्रम की देखरेख नगर सह मंत्री संतोष अमन एवं संजय तेजस्वी ने संयुक्त रूप से की। गोविंदा राज, मोंटी केसरी और गौरव केसरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 

इन्हें किया गया सम्मानित- सीनियर गु्रप में आशीष, मुन्ना, आशीष, नीतीश, अजीत, आयुष, मुकेश, सोनू, महेश राज, रंजन, संदीप। जूनियर ग्रुप में रितिक, मुकेश, मुन्ना, प्रिया, संजना, शुभम, काजल, राजा, सौरभ, गौतम प्रकाश आदि को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया।  

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.