संतोष अमन की रिपोर्ट:-
जन अधिकार पार्टी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें दर्जनों लोगों ने जाप की सदस्यता ग्रहण की। जाप प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने यह ठान लिया है कि बिहार को बदलने में बुद्धिजीवियो की आवश्यकता है और बिहार की कमान ऐसे लोगों के हाथ में होना चाहिए जो निस्वार्थ भाव से जन कल्याण एवं बिहार को बदलने में अपनी पूरी उर्जा झोंक दे। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। इससे पार्टी का जनाधार बढ रहा है। पुराना शहर में भी कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कराते हुये उन्होंने कहा कि जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव में असीमित उर्जा है। इस अवसर पर अरूण कुमार मेहता, अंगीरा कुमार पंकज, जयप्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार भारती, महावीर कुमार, राजा दशरथ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
