संतोष अमन की रिपोर्ट:-
अशोक इंटर स्कूल में इंटरमीडीयट की कंपार्टमेंटल परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है।यहां 593 छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।प्राचार्य श्रवण कुमार संत ने बताया कि यह परीक्षा 13 जुलाई तक चलेगी।शनिवार को पहली पाली में म्यूजिक की परीक्षा में कोई परीक्षार्थी नहीं थी।दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा में 24 छात्राओं को शामिल होना था,मगर चार छात्राएं अनुपस्थित रहें।बीस छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुईं।स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।दंडाधिकारी के रुप में सिंचाई विभाग के एसडीओ ओम प्रकाश सुमन एवं सीडीपीओ सरोज चौधरी प्रतिनियुक्त हैं।
