अभाविप के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर चलाये जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह के चौथे दिन आज अभाविप ओबरा इकाई के तरफ़ से नगर मंत्री पुष्कर की नेतृत्व में ओबरा से समाजसेवी और आदर्श कंप्यूटर के निर्देशक विकास कुमार की सहयोग से ओबरा हाई स्कूल खेल मैदान में 8 पेड़ लगाये गये ! और इसकी रक्षा का संकल्प लिया गया !
विकाश ने बताया कि हरे भरे पेड़ हि जीवन का आधार है उसके बिना जीवन कि कल्पना नही कि जा सकती है,उसके बाद भी मानव अपने लालच मे पेड़ों कि कटाई कर रहा है अतः हमें संभलने कि ज़रूरत है और अभाविप का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है !इसकी जितनी तारीफ कि जाये कम है !नगर सह मंत्री सुदीप मेहता ने बताया कि पिछले साल भी ओबरा इकाई के तरफ़ से ओबरा प्रखंड मे 256 पेड़ों को लगाया गया था पिछले 4दिनो मे लगभग 87 पेड़ लगाया जा चुका है इस अवसर पर रवि शंभू ,रंजन ,सोनू मोहित मनी इत्यादि छात्र उपस्थित थे
