
अशोक इंटर स्कुल में शनिवार विद्यार्थियों की भीड़ देखने में आरहा था
मेट्रिक के उत्तीर्ण विद्यार्थी मार्क्स सीट के लिए पहुंच रहे हैं।अशोक इंटर स्कूल में एक तरफ जहां इंटरमीडीयट की कपार्टमेंटल परीक्षा चल रही है तो दूसरी तरफ ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन के लिए फार्म अप्लाई का कार्य भी चल रहा है।
प्राचार्य श्रवण कुमार संत ने बताया कि इंटरमीडीयट में कला संकाय में 120 व विज्ञान संकाय में 120 सीटे हैं।ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन हेतू फार्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।वांछित कागजातों के साथ इच्छुक विद्यार्थियों का आवेदन जमा लिया जा रहा है।अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी।हांलाकि इस विद्यालय के संबंध में उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि प्लस टू स्तर में मात्र पांच ही शिक्षक पदस्थापित हैं।विज्ञान संकाय में कोई शिक्षक प्लस टू स्तर नही है।