-विवेकानंद मिशन स्कूल द्वारा चलाए जा रहे आत्मोदय अभियान के तहत छात्र एवं छात्राओं द्वारा ग्राम स्तर पर जाकर ग्रामीणों को पौधारोपण के प्रति जागरुक करने एवं पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।निदेशक डाॅ. शम्भू शरण सिंह ने विद्यार्थियों के दल को हरी झंडी दीखाकर गांव के लिए रवाना किया।बच्चों ने चार टोली में विभक्त होकर, गाजा बिगहा मोड़, करमाही मोड़, नवरतननचक, उच्च विद्यालय, एकौनी तथा रेपुरा में वृक्षारोपण का कार्य रंजन कुमार, उत्तम कुमार, साक्षी गोपाल तथा युक्ता शर्मा के सहयोग से किया। ग्रामीणों के बीच पर्यावरण संतुलन, ग्रामीण स्वच्छता तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की चर्चा की।प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान से गाँवों में पर्यावरण, जल संरक्षण, एवं स्वच्छता के प्रति चेतना जगाना है। यह अभियान पूरे माह तक चलेगा। इस मौके पर प्राचार्य चंद्रशेखर नायक,शिक्षक लोकेश पांडेय,धर्मेंद्र कुमार,विमल मिश्रा,संध्या कुमारी आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

