युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार आगामी 27 अगस्त को होने वाली रैली को लेकर परेशान दिख रही है। पूरे बिहार में जिस प्रकार लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का क़द दिन पर दिन बढ़ रहा है उससे बीजेपी चिंता में है। उन्हें यह लगता है कि जबतक लालू यादव विहार में सक्रिय हैं तबतक उनकी दाल नहीं गलने वाली। आगामी रैली में सारे विपक्षी पार्टियों का साथ मिल रहा है और उसमें कई राज्यों के दिग्गज नेता एवं नेत्री शामिल हो रहे हैं जो बीजेपी को रास नहीं आ रही।
सीबीआई का दुरूपयोग कर तेजस्वी यादव को भी राजनितिक षड़यंत्र के तहत फ़साने का काम कर रही है। यह केस भ्रष्टाचार का नहीं है मगर ज़बरदस्ती में उसे भ्रष्टाचार का रूप दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार के नाम पर दबाव बनाने की राजनीति है और छवि ख़राब करने का नाकाम कोशिश। कुछ भी कुचक्र रच ले बीजेपी उससे कुछ नही होगा और आने वाले 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में भारी भीड़ से नरेंद्र मोदी को करारा जवाब मिलेगा।