सी बी आई जाँच का जाप ने किया स्वागत

जन अधिकार छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि बेनामी सम्पति मामले में CBI जाँच का स्वागत करता हूँ। इसके लिए हमलोग कई बार सड़क से लेकर विधानसभा का घेराव तक आंदोलन कर चुके हैं जाँच को लेकर विधान सभा घेराव और राजभवन मार्च के दौरान छात्र-छात्राओं और पार्टी कार्यकर्ताओं पर इसके लिए पानी, लाठियां, और गोली तक खा चुके हैं और अपनी गिरफ्तारीयां भी दिए हैं ।

छात्र के प्रदेश महासचिव विजय कुमार ऊर्फ गोलू यादव एवं नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय ने सरकार से यह प्रश्न किया है कि एक गरीब परिवार लालु यादव  मंत्री बनने से अरबो के मालिक कैसे हुए ? छात्र परिषद् यह माँग करती है वर्त्तमान मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार, सुशिल मोदी समेत सभी जदयू के मंत्रीयों, राजद के मंत्रीयों,BJP वाले सभी मंत्रीयों, और सभी सांसदों कि बेनामी सम्पति कि जाँच की मांग करती है।

दोषी लोगों पर करवाई कि माँग कर बेनामी सम्पति के मामले में 80 प्रतिशत मंत्री,सांसद और विधायक घिर जाएंगें । राजद नितिश कुमार के समक्ष अपनी सरेंडर करेगा और लालु यादव की अपरिपक्वता के कारण उनका पूरा परिवार संकट में आ गया है लालु यादव अपने परिवार के हित के लिये आधार वोट के साथ विश्वासघात किया है

इन सब के वावजुद जन अधिकार छात्र परिषद् औरंगाबाद राज्य के सभी शिक्षा माफियाओं , मेडिकल माफियाओं , डॉक्टर्स, इंजीनयर, पदाधिकारीयों,  बालू माफियाओं , पत्थर माफियाओं , शराब माफियाओं को भी परिवर्तन निदेशालय से और सी बी आई से इनकी सम्पत्तियों कि जाँच हो और जप्त सम्पतियों से बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करे एवं राज्य के सभी वर्ग के गरीब परिवार को इलाज निशुल्क करे। यह बेनामी सम्पत्तियों कि वास्तविकता पुरे जन अधिकार पार्टी एवं राज्य के सभी नागरिक जानना चाहते हैं ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.