अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर चल रहे पांच दिवसीय वृक्षारोपण महाभियान के तहत आदर्श उच्च विद्यालय जोगिया एवं हाईस्कूल सीरीस में 50 वृक्ष लगाये गए इस अवसर पर अभाविप के मेमोरियल कॉलेज अध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है इस का एकमात्र कारण वनों की कटाई एवं वृक्षों की कटाई है जिस पर जिसका पर्यावरण एवं मानव जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है इसे देखते हुए अभाविप ने 5 जुलाई से 10 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेगी इसीलिए कर आज दो जगहों पर वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण संवर्धन में प्रयास किए गए इस अवसर पर नगर सह मंत्री नीतेश कुमार ने कहा कि आज से लगातार 5 दिनों तक अभाविप वृक्षारोपण कार्यक्रम को करेगी एवं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का काम भी करेगा।इस अवसर पर नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल, हाइस्कूल के प्राचार्य रामप्रसाद सिंह,अध्यापिका प्रियंका कुमारी ,छात्र सोनू,सनी,रंजीत ,सुबोध एवं प्रियंका कुमारी और अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
