कल मंगलवार की देर रात मुस्लिमाबाद एनएच-139 के समिप ताड़ के एक पेंड़ में आग लगने की ख़बर आई है। जानकारी के मुताबिक़ बारिश के दौरान इलेक्ट्रिक तार में शॉर्ट सर्किट होते ही चिंगारी ताड़ के पेंड़ में जा गिरी जिसके कारण ताड़ के पेंड़ के बीचोंबीच आग जलना शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने आननफ़ानन में इलेक्ट्रिक का कनेक्शन कटवाया ताकि कोई बड़ा ख़तरा ना हो। हल्की बारिश के बीच ताड़ के पेंड़ में आग जलती रही। कभी कभी आग का कुछ हिस्सा ज़मीन पर भी गिरता तो ग्रामीण उसे बुझा देते।
आसपास जिनका घर था ओ सकते में थे कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए। छत पर चढ़ कर मोटर द्वारा पानी भी मारने की कोशिश की परंतु ताड़ की ऊँचाई के आगे कोशिश नाकाम। ख़ैर धीरे धीरे आग स्वयं क़ाबू में आ गया। इस बीच स्थानीय लोगों ने दाऊदनगर अग्निशामक विभाग को इसकी सूचना दे दी थी। आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए आप भी अग्निशामक का नम्बर सेभ कर लें, क्या पता कब आप किसी के काम आ जाएँ।
06328-228209 एवं 8521696567