राहुल कुमार की रिपोर्ट:
कल दिनांक 4 जुलाई यानी मंगलवार की रात को तरारी पंचायत के क़ुर्बान बिगहा और मुस्लिमाबाद के समिप एक सवारियों से भरी सुमो विकटा ने सड़क पर रुकी ट्रैक्टर में ज़ोरदार टक्कर मारा। जानकारी के मुताबिक़ दाऊदनगर की ओर से आ रही मज़दूरों से भरी ट्रैक्टर एनएच-139 (एनएच-98) पर मुस्लिमाबाद के समिप खड़ी थी। जब सुमो विकटा मुस्लिमाबाद की तरफ़ से गुज़रने वाली थी कि एक 18 चक्का का ट्रक (कैंटेनर) ने सुमो-विकटा को ऐसा चकमा दिया कि ओ खड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई।

टक्कर में विकटा और ट्रेक्टर पर सवार लोग, ड्राइवर सहित अन्य व्यक्ति भी बुरी तरह से घायल हो गये जिसमें कुछ लोगों की हालात चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जाता है कि विकटा बैदराबाद से राजरापा (झारखण्ड) के लिए जा रही थी। घयलों में से अम्बेदकरनगर के हरिमोहन साव, राहुल कुमार, श्लोक चंद्रबंसी, अवधेश साव, गोपाल साव एवं कुर्बान बिगहा के श्रीनाथ प्रजापति, कमलदेव पासवान, हुलास चौधरी बुरी तरह से घायल हुए। विकटा में सवार ब्यक्ति भी बुरी तरह जख्मी हुये। मौके पर दाऊदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर घायलों को दाऊदनगर PHC में भेजा। PHC में ईलाज के बाद कुछ लोगों को तिवारी मोहला स्थित अरबिन्द हॉस्पिटल लाया गया जो सभी कुर्बान बिगहा और अम्बेदकरनगर के रह निवासी थे। कुल 13 लोगों के घायल होने की ख़बर आयी है जिसमें से गम्भीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना भी रेफ़र किया गया है। शुक्र है कि बड़ी दुर्घटना के बावजूद ख़बर लिखने तक किसी के जान जाने की बात सामने नहीं आयी है।